आइसोलेशन में बड़ी भूमिका निभाते निजी होटल

होटल और बीएमसी ने की पूरी देखभाल

बसंत के प्रवासी पी. एच. पुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट की मुहिम अब दिखाने लगी है रंग

करोना वायरस संक्रमण को रोकने के साथ ही संक्रमितों के परिजनों को आइसोलेशन में रखने के लिए राज्य प्रशासन और बीएमसी द्वारा निजी होटलों से मदद लेने की मुहिम अब रंग दिखाने लगी है। पी एच पुरोहित (रावतसिंह) चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक पुरुषोत्तमदास उर्फ रावतसिंह पुरोहित की कालबादेवी स्थित आदर्श होटलों समूह जैसे निजी होटलों ने दरियादिली का नमूना पेश किया, उसी का परिणाम है कि कब संभावित और एकांतवास में रखे गए लोग बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।

सरकारी अस्पतालों में बेड्स की कमी को देखते हुए आदर्श होटल समूह ने पहल करते हुए पी. एच. पुरोहित मार्ग स्थित आदर्श होटल और जुनी हनुमान गली की होटल आदर्श पैलेस के द्वार खोलकर उसे बृहन्मुंबई महानगर पालिका को मुहैया करा दिया. यह कार्य पी. एच. पुरोहित (रावतसिंह) चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक पुरषोत्तमदासजी पुरोहित द्वारा प्रेरित उसी मुहिम का हिस्सा है जिसमें उनका मानना था कि समाज को जब भी जरूरत पड़े तब हमें आगे बढ़कर हर संभव का हाथ बढ़ाना चाहिए. चूंकि यह वैश्विक आपदा का समय है और इसलिए उस स्वतंत्रतता सेनानी को इससे बड़ी श्रद्धांजलि और कुछ नहीं दी जा सकती थी. चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी पृथ्वीराजजी, विनोदकुमारजी, घनश्यामजी व जगदीशजी पुरोहित ने इस मानवता के कार्य को क्रियणवित करने हेतु जगदीश पुरोहित को इस कार्य के लिए पहल करते हुए महानगर पालिका ‘सी’ विभाग के सहायक आयुक्त चक्रपाणी अल्ले से मिलकर अपने सारे सुसज्जित होटलों के कमरों को क्वारंटाइन के लिए देने का प्रस्ताव दिया। सहायक आयुक्त के निर्देश पर आरोग्य विभाग के डॉ. सुरेश उचाले, संजय खेडकर, चन्द्रशेखर जागे व डॉ. शैलेंद्र गुजर ने सघन मुआयना इसे उपयुक्त माना। सारे कमरों से एयर- कंडीशनर सुविधा हटा दि गई ताकि वायरस को बढ्ने से रोका जा सके।

3 अप्रैल, 2020 को झाबुआवाडी, ठाकुरद्वार के समीप के 10 रहवासियों को होटल आदर्श पैलेस में स्थानांतरित किया गया, जिनकी उम्र 70 से लेकर 19 साल तक कि थी। उनके परिवार के सदस्य का करोना के चलते देहांत हो गया था। उन्हें होटल के अलग कमरों में रखकर निरंतर ध्यान रखा गया. स्वच्छता का सबसे बेहतरीन इंतजाम कर तृप्ति, डॉ. माया सिंगरे, डॉ. ज्योति शेटये और सकील शेख, कनिष्ठ अभियंता कानडे व इमारत मुकादम साबळे के निर्देशन में नियमित स्वास्थ्य का परीक्षण जारी रहा. आज उस सभी परिवार के सभी सदस्य एकांतवास से सकुशल अपने घर पर लौट गए. उनके निवास स्थान व आस-पास के क्षेत्रों को पूर्णरूप से डिसइनफेक्ट कर दिया गया। परिवार के वरिष्ठ श्रीकांत करंभे ने कहा कि अपने घर पर पहुँच का सुख कुछ और ही होता है, चाहिये वो काम से वापस लौटे या बाहर गाँवसे वापस लौटे, यह एक अलग ही अनुभूति है हालंकी अपने भाई से सदा के लिए बिछड़ ने का गम भी उनकी बातों में था।

Food Donation on Birthday

Humanitarian service is also True Devotion: Jagdish Purohit

Curfew has been imposed in India due to Corona Virus pandemic and arranging food has become dilemma for many daily workers, holiday laborers, poor, old and dependent people. On the other side hotels, food joints etc. are closed.

Food donation was arranged near Hotel Adarsh Palace in Old Hanuman Gali, in which fruit and food packets were distributed to nearly 500 people of the downtrodden and needy people.

Jagdish Purohit of owner of Adarsh Hotels Group and Editor of IndiaPress Group, celebrating his birthday by participating in this annadaan, food packet distribution, where he said that humanitarian service is also a way towards true devotion and we should use this time to serve the Nar-Narayans and get internal feeling of real joy and peace.

This Annadan was organized with the support of Mahendra Pansare, Yashwant Kolekar, Kamlesh Sawai, Sandeep Jhunjhunwala, local merchants of the vicinity and the team of Vighnahar Pratishthan Kalbadevi.

अन्नदान कर मनाया जन्मदिन
मानव सेवा भी सच्ची भक्ति हैं

इन दिनों करोना की वजह से भारत वर्ष में कर्फ्यू लगा हुआ है और इसीके चलते कई दैनिक कामगार, छुट्टे मजदूर, गरीब, वृद्ध व दूसरों पर आश्रित लोगों के लिए भोजन जुटाना एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। जब कि होटलों- भोजनशाला इत्यादि बंद है।
इसी समस्या के चलते जूनी हनुमान गली में होटल आदर्श पैलेस के समीप अन्नदान की व्यवस्था की थी, जिससे 500 से ज्यादा लोगों में फल व भोजन पैकेट्स का वितरण किया गया।
आज, आदर्श होटेल्स व इंडियाप्रेस समूह के जगदीश पुरोहित ने अपने जन्मदिन को इस अन्नदान कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मनाते हुए कहा कि मानव सेवा भी सच्ची भक्ति और हमें इस समय का उपयोग नर- नारायणों की सेवा कर उस्से मिलने वाले आंनद की सच्ची अनुभूति करनी चाहिये।
इस अन्नदान का आयोजन महेंद्र पानसरे, यशवंत कोळेकर, कमलेश सवाई, संदीप झुनझुनवाला, स्थानीय व्यापारी बांधुओं और विघ्नहर प्रतिष्ठान काळबादेवी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

અન્નદાનાએ જન્મદિવસની ઉજવણી કરી
માનવ સેવા પણ સાચી ભક્તિ છે

આ દિવસોમાં, ભારતમાં કરનોને કારણે કરફો લાગુ કરવામાં આવ્યો છે અને તેના કારણે તે ઘણા રોજિંદા કામદારો, રજા મજૂરો, ગરીબ, વૃદ્ધ અને આશ્રિત લોકો માટે એક મોટી સમસ્યા બની ગઈ છે. જ્યારે હોટલ-ડિનર વગેરે બંધ છે.
આ સમસ્યાને કારણે જુની હનુમાન ગલીમાં હોટલ આદર્શ પેલેસ પાસે અન્ન દાનની વ્યવસ્થા કરવામાં આવી હતી, જેના કારણે 500 થી વધુ લોકોમાં ફળ અને ખાદ્ય પેકેટનું વિતરણ કરવામાં આવ્યું હતું.
આજે આદર્શ હોટલ અને ઇન્ડિયા પ્રેસ ગ્રુપના જગદીશ પુરોહિતે આ અન્નદાન કાર્યક્રમમાં ભાગ લઈ પોતાનો જન્મદિવસ ઉજવતાં જણાવ્યું હતું કે માનવ સેવા પણ સાચી ભક્તિ હોવી જોઈએ અને આપણે આ સમયનો ઉપયોગ નર-નારાયણની સેવા કરવા અને આનંદની અનુભૂતિ મેળવવા માટે કરવો જોઈએ.
અન્નદાનનું આયોજન મહેન્દ્ર પાનસરે, યશવંત કોલેકર, કમલેશ સવાઈ, સંદીપ ઝુંઝુંવાલા, સ્થાનિક વેપારી ડેમ અને વિઘ્નહર પ્રતિષ્ઠાન કબાદેવીના સહયોગથી કરવામાં આવ્યું હતું.

નૌટિયાલની રચનાઓ સમાજ માટે પ્રેરણારૂપ છે – ભગતસિંહ કોશ્યારી

સ્વ.નંદકિશોર નૌટિયાલના નવલ ‘એક મહાનગર, દો ગૌતમ’ રિલીઝ

શ્રી ભગતસિંહ કોશ્યારી, મહારાષ્ટ્રના માનનીય રાજ્યપાલ, ‘એક મહાનગર, દો ગૌતમ’ નવલકથા પર, જે રાજભવન ખાતે યોજાયેલા ભવ્ય કાર્યક્રમમાં વરિષ્ઠ પત્રકાર અને લેખક સ્વ. નંદકિશોર નૌટિયાલ દ્વારા લખાયેલ છે. આ પ્રસંગે શ્રી ભગતસિંહ કોશ્યારીએ ઉમેર્યું કે સ્વર્ગીય નંદકિશોર નૌટિયાલ એક મહાન પત્રકાર, લેખક અને સાહિત્યકાર હતા અને તેમની રચનાઓ હંમેશા સમાજ અને રાષ્ટ્રને પ્રેરણારૂપ બનાવે છે. રાજ્યપાલે પુસ્તકોની ઘટતી સંખ્યા પર પણ ચિંતા વ્યક્ત કરી અને કહ્યું કે વાંચન સંસ્કૃતિ ને પ્રોત્સાહન આપવું જોઈએ. પદ્મશ્રી અનૂપ જલોટાએ સ્વર્ગસ્થ શ્રી નંદકિશોર નૌટિયાલને શ્રદ્ધાંજલિ તરીકે ભજન સંધ્યા અર્પણ કરી.

નવનીત સામયિકના સંપાદક શ્રી વિશ્વનાથ સચદેવે નૌટિયાલની પ્રશંસા કરી કારણ કે તેમની પાંચ દાયકાની લાંબી મિત્રતા હતી જેમાં તેમણે અનુભવ કર્યો, એમ નામા નિપુણ પત્રકાર તત્વ એમના મા હતો. તેમણે કહ્યું હતું કે નવલકથામાં ઓછામાં ઓછા 50 વાઇબ્રેન્ટ પાત્રોવાળા 400 થી વધુ પાના છે, જેના દ્વારા સ્થાનિક રાજકારણ અને વિશ્વ માફિયા સમુદાય વચ્ચે કડીઓ જોડવામાં આવી છે. આ બધા કાલ્પનિક નહીં પણ સાચું લાગે છે.

વરિષ્ઠ લેખિકા અને નવલકથાકાર શ્રીમતી સૂર્યબાલાએ કહ્યું કે કોઈ પણ નવલકથા લખવી સહેલી નથી અને તે પણ આશ્ચર્યચકિત છે કે શ્રી નૌટિયાલની એટલી મહાન ક્ષમતા હતી કે જે નૌટિયાલજીએ પ્રગટ નથી કર્યું.

આધ્યાત્મિક વક્તા શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઇ પંડ્યાએ આઝાદ મેદાનમાં આયોજિત વિશાળ કાર્યક્રમને યાદ કર્યો કે, જે નૌટિયાલજીના માર્ગદર્શન હેઠળ યોજાયેલી વિશ્વની સર્વશ્રેષ્ઠ રામ કથા હતી જેમાં લગભગ 30 લાખ માણસોએ ભાગ લીધો હતો. તે ઇશ્વરવાદથી ભરેલા માનવ સ્વરૂપની નૌટિયાલજીની પ્રેરણા દ્વારા હતું.

રાજ્યના ભૂતપૂર્વ ગૃહ પ્રધાન શ્રી કૃપાશંકરસિંહે કહ્યું હતું કે, સ્વર્ગીય નૌટિયાલ એક મહાન લેખક તેમજ સમૃદ્ધ વ્યક્તિત્વ હતા, જેમણે તેઓને મળેલા લોકો ઉપર પોતાનો પ્રભાવ મૂક્યો હતો. સમાજ હંમેશા તેને યાદ રાખશે. તેમણે તેમની યાત્રાની પ્રશંસા કરી છે જે “જય બદ્રી વિશાલ” માં સમાપ્ત થઈ હતી.

આ પ્રસંગે શ્રીમતી રુકમણી નૌટિયાલ, અનિલ ગાલગાલી, જગદીશ પુરોહિત, સુબોધ શર્મા, અનુરાગ ત્રિપાઠી, બી. આર ભટ્ટાડ, શ્રીનારાયણ અગરવાલ, હરિ મૃદુલ, પ્રશાંત શર્મા, હાજર રહયા હતા. નૂતન સવેરાના મેનેજિંગ ડિરેક્ટર શ્રી રાજીવ નૌટિયાલે મહેમાનોનું સ્વાગત કર્યું, શ્રી અનિલ ત્રિવેદીએ સમારંભની સરખામણી કરી અને શ્રી ભરત નૌટિયાલે મહારાષ્ટ્રના માનનીય રાજ્યપાલ દ્વારા આપવામાં આવતી સહાયનો વિશેષ ઉલ્લેખ સાથે આભાર માન્યો.

મંડળના મહેમાનો દ્વારા દીપ પ્રગટાવી સમારંભનું ઉદઘાટન કરવામાં આવ્યું હતું, જી.આર. મહાનગરપાલિકા દ્વારા રાષ્ટ્રગીત વગાડવામાં આવ્યું હતું. મુંબઇના સિક્યુરિટી ફોર્સ બેન્ડ અને ગવર્નર હાઉસના સ્ટાફ અને પરિવારના સભ્યોએ ભજન સમ્રાટ અનુપ જલોટા દ્વારા ભજન સંધ્યા પ્રદર્શનનો આનંદ માણ્યો. સમારંભ બાદ અતિથિએ ભવ્ય ભોજનનો આનંદ માણ્યો.

नंदकिशोर नौटियाल यांचे विचार समाजाला प्रेरणा देतील-राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी

ज्येष्ठ विचारवंत स्व.नंदकिशोर नौटियाल यांच्या ‘एक महानगर, दो गौतम’ कादंबरीचे राज्यपालांच्या हस्ते प्रकाशन

मुंबई :- ज्येष्ठ विचारवंत, पत्रकार व लेखक स्व. नंदकिशोर नौटियाल यांच्या ‘एक महानगर, दो गौतम’ या कादंबरीचे प्रकाशन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांच्या हस्ते शनिवारी राजभवन येथे झाले. यावेळी माजी गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, ज्येष्ठ हिंदी साहित्यिक डॉ. सूर्यबाला, ज्येष्ठ कथाकार भूपेंद्र पंड्या, राजीव नौटियाल मंचावर उपस्थित होते. नवनीतचे संपादक व कवी डॉ. विश्वनाथ सचदेव प्रमुख पाहुणे म्हणून उपस्थित होते.

यावेळी राज्यपाल श्री. कोश्यारी म्हणाले, स्व. नंदकिशोर नौटियाल हे एक चांगले साहित्यिक, लेखक, विचारवंत आणि पत्रकार होते. त्यांचे विचार या पुस्तकातून समाजाला प्रेरणा देतील. सध्या समाजात पुस्तक खरेदी करून ते वाचणाऱ्यांची संख्या कमी झाली आहे . त्यामुळे वाचन संस्कृती वाढविण्याची गरज आहे. यावेळी स्व. नौटियाल यांच्या ‘नूतन सबेरा’ या साप्ताहिकाला राज्यपाल श्री. कोश्यारी यांनी दोन लाख रुपयांची देणगी जाहीर केली.

प्रमुख पाहुणे नवनीतचे संपादक विश्वनाथ सचदेव यांनी जुन्या आठवणींना उजाळा देत सांगितले की ते एक प्रामाणिक, अनुभवी आणि मूल्यवर्धित पत्रकारितेचे पुरस्कृत करणाऱ्या पैकी एक होते. ज्येष्ठ कथाकार सुर्यबाला यांनी सांगितले की कांदबरीकार होणे इतके सोपे नाही. नौटियाल यांचे हे नवीन रूप अचंबित करणारे आहे. कथावाचक भूपेंद्र पंड्या म्हणाले की जेव्हा नौटियाल जी यांच्या मार्गदर्शनाखाली मुंबईत रामकथेचे आयोजन केले होते तेव्हा 30 लाख लोक उपस्थित राहिले होते त्यावेळी त्यांच्या आस्तिकवादी रुपाचा प्रत्यय आला होता. माजी गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह म्हणाले की नौटियाल जी यांनी नेहमीच प्रत्येकाला मदत केली, त्यांचे उपकार समाज कधी विसरणार नाही.

यावेळी रुक्मिणी नंदकिशोर नौटियाल, अनिल त्रिवेदी, अनिल गलगली, सुबोध शर्मा, अनुराग त्रिपाठी, बीआर भट्टड, हरि मृदुल, जगदीश पुरोहित, एस. पी. तुलसियन, अरविंद तिवारी सहित अन्य मान्यवर उपस्थित होते. नूतन सवेराचे व्यवस्थापकीय संचालकप राजीव नौटियाल यांनी सर्व पाहुण्याचे आभार मानले. सूत्रसंचालन अनिल त्रिवेदी यांनी केले. आभार भरत नौटियाल यांनी मानले.

नौटियाल जी की रचनाएं समाज और देश को सदैव प्रेरित करेंगी- भगत सिंह कोश्यारी

स्व. नंदकिशोर नौटियाल का उपन्यास ‘एक महानगर, दो गौतम’ का विमोचन

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार तथा लेखक स्वर्गीय नंदकिशोर नौटियाल की उपन्यास ‘एक महानगर, दो गौतम’ का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्वर्गीय नंदकिशोर नौटियाल एक महान लेखक तथा साहित्यकार रहे। उनकी रचनाएं समाज और देश को सदैव प्रेरित करती रही है। राज्यपाल ने पुस्तकों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाचन संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। स्वर्गीय नौटियाल की स्मृति में पद्मश्री अनूप जलोटा ने भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव ने नौटियाल जी से 50 वर्षों की दोस्ती का दाखिला देते हुए उनकी अनुभवी, प्रामाणिक व मूल्याधारित पत्रकारिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की 400 पन्नों के उनके नए उपन्यास में कम से कम 50 जीवंत पात्र हैं, जिनके माध्यम से स्थानीय राजनीति से लेकर विश्व माफिया समुदाय के आपसी संबंधों के तार जोड़े गए हैं। ये सभी काल्पनिक नहीं, बल्कि सच्चे लगते हैं।

वरिष्ठ कथाकार सूर्यबाला ने कहा की कथाकार होना आसान नहीं होता। नौटियाल जी के इस नए रूप को देखकर वे भी हतप्रभ हैं।
प्रसिद्ध कथाकार भूपेंद्र पंड्या के कहा, आजाद मैदान में नौटियाल जी के मार्गदर्शन में ऐसी कथा का आयोजन किया गया था, जो विश्व की सबसे बड़ी राम कथा साबित हुई। इसमें 30 लाख लोगों के कदम पड़े। इसी के माध्यम से नौटियाल जी के आस्तिकता से परिपूर्ण मानवीय रूप के दर्शन हुए।

पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय नौटियाल एक महान लेखक के साथ-साथ प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी भी थे, जो मिलने वालों पर अपनी छाप छोड़ देते थे। समाज उन्हें हमेशा याद करता रहेगा।

इस अवसर पर नौटियाल जी की पत्नी श्रीमती रुक्मिणी नौटियाल, अनिल गलगली, अनुराग त्रिपाठी, हरि मृदुल, जगदीश पुरोहित, श्रीनारायण अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, बी. आर. भट्टड, अरविंद तिवारी, रमेशभाई मेहता, एस. पी. तुलसियान, दिनेश नंदवाना, पूर्णेंदु शेखर, एस. पी .एस. यादव, मोहन काला, माधवानंद भट्ट, कमला बडूनी, सुशीला गुप्ता, हेमराज शाह, केशरसिंह बिष्ट, एस. पी. तुलसियन, अरविंद तिवारी समेत साहित्य और पत्रकारिता जगत के कई दिग्गज समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे। मंच का संचालन अनिल त्रिवेदी ने किया। आभार भारत नौटियाल ने माना।

Nautiyal’s creations are inspiration for society – Bhagat Singh Koshyari

Late Nandkishore Nautiyal’s novel ‘Ek Mahanagar, Do Gautam’ release

Mr. Bhagat Singh Koshyari, Hon’ble Governor of Maharashtra on released novel ‘Ek Mahanagar, Do Gautam’ which is penned by veteran journalist and writer late Mr. Nandkishore Nautiyal at a grand function held at Raj Bhawan lawns. On this occasion, Mr. Bhagat Singh Koshyari added that the late Nandkishore Nautiyal was a great writer and litterateur and his creations have always inspired the society and nation. Governor also expressed his concern over the dwindling number of books, and said that the reading culture should be promoted. Padmashree Anoop Jalota presented Bhajan Sandhya as tribute to late Mr. Nandkishore Nautiyal.

Mr. Bhagat Singh Koshyari, Governor of Maharashtra releasing ‘Ek Mahanagar, Do Gautam’ novel written by veteran journalist and author late Mr. Nandkishore Nautiyal. (In picture from Left) Mr. Kripa Shankar Singh, Former home minister for state; Padmashree Anoop Jalota, Bhajan Samrat; Mrs. Suryabala, senior writer and novelist; Mr. Bhagat Singh Koshyari, Governor of Maharashtra; Mr. Vishwanath Sachdev, editor of Navneet; seen behind Mr. Rajiv Nautiyal, Managing Director of Nutan Savera; Mr. Bhupendrabhai Pandya, spiritual orator and Mr. Bharat Nautiyal

Mr. Vishwanath Sachdev, editor of Navneet magazine, praised Nautiyalji as he has five decade long friendship in which he experienced, authentic and rated journalism. He said that novel contains more then 400-page with least 50 vibrant characters, through which the links between local politics and the world mafia community have been linked. All of these seem to be true, not imaginary.

Mrs. Suryabala, senior writer and novelist said that it is not easy to write any novel and she is also completely astonished that Mr. Nautiyal had such a great ability which was not revealed till when we have missed Nautiyalji.

Mr. Bhupendrabhai Pandya, spiritual orator, remembered the mammoth event organised at Azad Maidan which was under guidance of Nautiyalji was the greatest Ram Katha in the World in which nearly 3 million people attended. It was through Nautiyalji’s vision of a human form filled with theism.

Mr. Kripa Shankar Singh, Former home minister for state, said that the late Nautiyal was a great writer as well as a rich personality who left his mark on those he met. The society will always remember him. He has admired his journey which ended in “Jai Badri Vishal”.

On this occasion Smt. Rukmini Nautiyal, Anil Galgali, Subodh Sharma, Anurag Tripathi, B. R. Bhattad, Srinarayan Aggarwal, Hari Mridul, Prashant Sharma, Jagdish Purohit, S. P. Tulsian were present. Mr. Rajiv Nautiyal, Managing Director of Nutan Savera welcomed the guests, Mr. Anil Trivedi compared the function and Mr. Bharat Nautiyal presented the vote of thanks with special mention to assistance provided by Hon’ble Governor of Maharashtra.

The function was inaugurated by lighting the lamps by guests on the dais, national anthem was played by Municipal Corporation of Gr. Mumbai’s Security Force Band and the staff and family members of governor house enjoyed the bhajan sandhya performance by Bhajan Samrat Anup Jalota. Guest enjoyed the lavish dinner provided after the function.

Meritorious Students Felicitated

Meritorious Students on stage at Rajpurohit Seva Nyas Function

22nd Annual Students felicitation program organized at Patkar auditorium, new marine lines, south Mumbai by Rajpurohit Seva Nyas, Mumbai. This function is organised to welcome the budding talents, across the nation, who had excelled in the fields of academics and extra-curricular activities and will inspire and motivate other students leading them for better performance.

Merit List was prepared consisting of more than 300 students who achieved more than 85% and 80% marks, in the 10th and 12th classes respectively. Results of students obtaining above 90% in Standard 10 had 24 names and in which majority was bagged girl. Nyas expressed its deep satisfaction about rising of Girl Power.

MBA Gold Medalist Puja Sunil Rajpurohit Raas receiving appreciation at Rajpurohit Seva Nyas function. In picture from left Dr. Sunil Rajpurohit, SohanSingh, Raj K. Purohit and Narpat Singh Rajpurohit of Railways

Four Gold medalists- Ankita Mangilal- Mada (B. Com.), Pooja Dr. Sunil- Raas, Jodhpur (MBA), Sachin Mahendrasingh-Kunwarada(MA. Pol. Sci.) and Meenakshi Rajendrasingh- Sheotalav. (Nano Technology) were honoured during the function.

Outstanding talented students honored for various achievements during the event included Kanishka Rajesh Rajpurohit- Mumbai (Class-X), Palak Mahendrasingh- Sheotalav (Class-X), Vinod Jethusingh- Ludrada (NEET-Medical), Neha A.- Chennai (12th Com.), Chandansingh Babusingh – Indrana (12th Arts), Niyati Karansingh Mumbai (B.Com), Anchal J Purohit- Hubli (MBA), Dr. Pravinraj L.- Chennai (MBBS), Komal Sohansingh- Hyderabad (NCC), Sushamita S. Rajpurohit- Mumbai (P. G. Journalism) and Garvitsingh Karansingh – Mumbai (Skating). There was a huge round of applause for Ashoksingh Durgsingh Pilva, who has cleared the Indian Engineering Services Exam conducted by the UPSC.

Nyas continued its traditions by declaring roster of a dozen brilliant students who will be financially supported by them. During this event donors of Students Welfare Fund were also felicitated.

Rajpurohit Seva Nyas members from left Kan Singh, Raj K. Purohit, Aakash Raj Purohit, Hakum Singh Khichan, Sohansingh Rajpurohit Guda-Jaitingji, Narpat Singh Rajpurohit, Mangal Singh Govindla

Senior Officer of Indian Railways Narpat Singh Rajpurohit gave away the prizes, trophies and certificates to the students and in his address to the gathering asked them to work hard as it was the only and the most reliable key to success.

This function was graced and attended by many prominent personalities which included Raj K. Purohit- Vice President Garware Club & ex minister, Aakash Raj Purohit- Chairman, Prabagh Simiti C & D Ward and Minicipal Councillor, Jagdish Purohit – editor IndiaPress and Advisor RajaSthan Press Club, Dr. Sunil Indersingh Raas, Kansingh Tiwri, Hukumsingh Khichun, CA Naresh Thakarwas, Anraaj Gordhansingh Norwa, Vishansingh F Kranti, Thakurla, Jograj Odwada, MahendraSingh Joshi Sindarli, Narpatsingh Pachlodia, Pratap singh Data, Mangal Singh Govindla, Khangar Khirodi, Navaji Ganpatji, Madan Singh Gurdlai, Mahendra Gadana, Tej Singh Norwa, Dinesh Jograjji Odwada, Ramesh Sheotalav, Arjun Singh Khara Bera, Bhikh Singh Harji, Pratap Singh Muri, Tulsiram Kailash Nagar, Ganpat Singh Rewadara, Bharat Singh Agavari, Hanuman Singh Santhu, Ratan Singh Kudli.

Selfie taken by Anrajsingh Rajpurohit Norwa covering personalities attending the function

The Nyas committee members Khetsingh Motisingh Mavadi, Sohansingh C. Rajpurohit Guda-Jaitingji,  Ashiwin Baghsingh Shivtalav encouraged the Students and thanked CA Ganpatsingh Vingarla, CA Bharat Kumar Sayala, Pravin Khetsingh Mawadi for organizing the event. The event was compared by Sushimita Punadiya and Hiral Purohit, Devki

राजपुरोहित परिवार, बसन्त का कार्यक्रम

मुंबई, 12 जनवरी।
भारतीय युवक दिवस के उपलक्ष्य में राजपुरोहित परिवार, बसंत द्वारा द्वितीय स्नहे सम्मेलन- का सफल आयोजन किया गया।
सम्मेलन में युवाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। तरूणों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को खोजने हेतु विद्यार्थियों व उनके अभिवकों ने काफी तैयारी की थीं और सभी ने उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ ग्राम देवता श्री चारभुजानाथजी, संत खेतेश्वरजी और भारत माता की तस्वीरों का माल्यार्पण, तिलक और दीप प्रज्वलन के साथ की गयी।

नन्हे छात्रों में विभांशी गजेंद्रसिंह ने काव्य पाठ (प्रार्थना), दिशा जालमसिंह ने कश्मीरी पंडितों पर आधारित वीर रस पूर्ण उद्धघोष किया और आकाश भरतसिंह देशभक्ति की कविता का पाठ किया। अधिकांश छात्रों ने नृत्य कार्यक्रम पेश किया जिसमें अमीषा भवानीसिंह, जिनल भवानीसिंह, जागृति देवीसिंह, अजय देवीसिंह, अम्रता देवीसिंह, उत्तम महेंद्रसिंह, वंशिका श्रवणसिंह, प्रिंस श्रवणसिंह, सुभम शैतानसिंह, अक्षिता श्रवणसिंह, हर्षिता श्रवणसिंह, नेहल दिनेशसिंह, जयेश दिनेशसिंह, दक्ष दिनेशसिंह, काम्या भरतसिंह, नव्या भरतसिंह, कार्तिक सूर्यप्रकाश, एकता अर्जुनसिंह, डिम्पल सतीशसिंह, चन्द्रकी श्रवणसिंह, छाया नरेशसिंह, तन्वी किशोरसिंह, प्राची प्रवीणसिंह, व सरोज मंगलसिंह थे।

कार्यक्रम की रूपरेखा निधारित करने में सोहनसिंह भबूतजी, रामसिंह सुराजमालजी, शंकरसिंह हरिसिंहजी, इंद्रसिंह पूनमसिंहजी, गणपत बाबूसिंहजी गुंदेचा, सज्जनसिंह मोहनसिंहजी, रमेशकुमार देवीसिंहजी गुंदेचा और भवानीसिंह सूरजमलजी का योगदान रहा।

राजपुरोहित.कॉम के जगदीश पुरुषोत्तमदासजी ने कार्यक्रम की सहारना करते हुए कहा कि ऐसा समारोह ग्राम के स्थापना दिवस बसंत पंचमी को मनाना चाहिए ऐसी अपील की।

इस सम्मेलन में बसंत गांव के निवासियों ने भाग लिया जिसमें जगदीश पुरुषोत्तमदासजी उर्फ रावतसिंहजी आदर्श परिवार, मनीष पृथ्वीराजजी आदर्श अन्नपूर्णा, अरविन्द चुन्नीलालजी, अशोकसिंह पूनमजी गुंदेचा, किशोर हीरसिंहजी, कैलाश मोहनसिंहजी, गजेन्द्रसिंह सूरजमलजी, घनश्याम चुन्नीलालजी, चौथमल चतर्भुजजी, दिनेश नारायणसिंहजी, दिलीपसिंह के. गुंदेचा, देवीसिंह सोहनजी गुंदेचा, देवीसिंह हीरजी, नारायणसिंह मेघजी, नारायणसिंह शिवनाथजी, प्रकाश हरीसिंहजी, भरत विजयसिंहजी, मंगल भँवरजी, मंगलसिंह हरिसिंहजी, मगनसिंह नरसाजी, मोहब्बतसिंह गंगारामजी, मोहनसिंह बिहारीसिंहजी, रविसिंह रूपसिंहजी, रूपसिंह बिहारीसिंहजी, विक्रम मोहनसिंघजी, रमेशकुमार चतर्भुजजी, सतीश भूरजी और सूर्यप्रकाश सोहनजी गुंदेचा ने भी बच्चो को पुरस्कार बाटे और का मनोबल बढ़ाया।

Green-man Cyclist reaches Mumbai

Mumbai, 7 Jan

Green-man Narpat Singh Rajpurohit, who is on world’s longest cycle journey in single country for Environmental Protection has reached the metropolis of Bombay Mumbai today where he was warmly welcomed and facilitated by Mr. Ghanshyam from Adarsh Hotels group and Mr. Jagdish Purohit from IndiaPress. He was also offered helmet as safety is also required during such long journey.

Green-man cyclist, Narpat Singh Rajpurohit belongs to a small village Langera, near Kojaniyo’s Dhani, District: Barmer, Rajasthan, commenced his journey from Jammu Airport on January 27, 2019 and has already covered 14,000 kms and travelled through the States of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, Delhi, UP, Uttarakhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat, Maharashtra and reached Mumbai.

Cyclist Narpat Singh, has already planted more then 84,500 trees in past 6 years and is contributing in the areas of wildlife protection. He has put in plenty of efforts day and night in wildlife conservation. His hard work aims to not let the injured wildlife suffer. Worked to provide nearly 2300 bird water feeders and more the 50 shelters (Nests /Ghosla’s) so that the birds get relief from the heat. His work towards the wildlife conservation and protection also includes saving 133 Chinkara Deers, 9 Peacocks (India’s National Bird) and he has also trapped 2 animal poachers and handed them over to the concerned authorities.

He will proceed from Mumbai to Bhiwandi, Nashik and on will cover totally 24,000 kms and will pass through South, East and North India. His ultimate goal and dream is to see a Clean India, Green India and Prosperous India.

ग्रीन-मैन नरपतसिंह राजपुरोहित, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकल देश में दुनिया की सबसे लंबी साइकिल यात्रा पर आज मुंबई महानगर पहुँचे, जहां उनका स्वागत किया गया और श्री घनश्याम बसंत ने आदर्श होटल समूह से और श्री जगदीश पुरोहित ने इंडियाप्रेस से बातचीत की। उन्हें भी हेलमेट की पेशकश की गई थी क्योंकि इतने लंबे सफर के दौरान सुरक्षा की भी आवश्यकता होती है।

ग्रीन मैन साइकिल चालक, नरपत सिंह राजपुरोहित, कोजनिओ के धानी, जिला: बाड़मेर, राजस्थान के पास एक छोटे से गाँव लंगेरा के हैं, ने 27 जनवरी, 2019 को जम्मू हवाई अड्डे से अपनी यात्रा शुरू की और पहले ही 11,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं और जम्मू के राज्यों से होकर गुजरे हैं। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मुंबई पहुंचे।

साइकिल चालक नरपत सिंह, पहले से ही पिछले 6 वर्षों में 84,500 पेड़ लगा चुके हैं और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण में दिन-रात कई प्रयास किए हैं। उनकी मेहनत का उद्देश्य घायल वन्यजीवों को पीड़ित नहीं होने देना है। लगभग 2300 पक्षी जल फीडर और 50 से अधिक आश्रयों (घोंसला / घोसला) उपलब्ध कराने का काम किया ताकि पक्षियों को गर्मी से राहत मिले। वन्यजीव संरक्षण और संरक्षण की दिशा में उनके काम में 133 चिंकारा हिरणों, 9 मोरों (भारत का राष्ट्रीय पक्षी) को भी शामिल किया गया है और उन्होंने 2 पशु शिकारियों को भी फँसाया है और उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है।

वह मुंबई से भिवंडी, नासिक तक जाएगा और पूरी तरह से 24,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और दक्षिण, पूर्व और उत्तर भारत से होकर गुजरेगा। उनका अंतिम लक्ष्य और सपना एक स्वच्छ भारत, हरित भारत और समृद्ध भारत को देखना है।

विमल मिश्र को परिवार गौरव सम्मान

मुंबई। ‘विमल मिश्र ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस लगन, शिद्दत और ईमानदारी से अपने दायित्व को निभाया है, वह वाकई सम्मान के योग्य है। उन्हें सम्मानित किया जाना, सच्ची और अर्थपूर्ण पत्रकारिता को सम्मान देना है। ये उदार हैं वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव के, जो उन्होंने पत्रकारिता में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए, वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र का ‘परिवार गौरव सम्मान प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विमल मिश्रको सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह के साथ 51 हजार रुपये की धनराशि भेंट की।

शनिवार को मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित ‘परिवार गौरव सम्मान समारोह के अध्यक्ष पद से बोलते हुए श्री सचदेव ने कहा कि ऐसे में कि जब पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार मूल्यों का विघटन हो रहा है, तव विमल मिश्र जैसे समर्पित और प्रतिबद्ध पत्रकार को सम्मानित करना अपने आप में महत्वपूर्ण कदम है। समारोह के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शचीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि विमल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व दोनों में सादगी और सच्चाई कूट-कूट कर भरी है। उनकी निष्ठा एवं समर्पण भाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित कवि, समीक्षा एवं स्तंभकार विजय कुमार ने कहा कि विमल जी ने अपनी लेखनी से मुंबई की अनेक ऐसी परतों को, दृश्यों को उभारा है, जो तेजी से दौड़ते इस शहर की रफ्तार में कहीं गुम-से हो गये लगते हैं।
विमल मिश्र अवार्ड
युवा कवि एवं पत्रकार हरि मृदुल ने विमल मिश्र का परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व के अनेक अनछुए पहलुओं को उजागर किया। इस मौके पर विमल मिश्र ने पत्रकारिता में अपने मुंबई तक लंबे सफर के विभिन्न पड़ावों, घटनाओं और कठिनाइयों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ‘परिवार’ के कार्याध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं कथाकार सुंदर चंद ठाकर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विमल मिश्र को सम्मानित कर संस्था स्वयं में गौरवान्वित हुई है।

संस्था के महामंत्री सुरेश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मुरारका, सहमंत्री अशोक अग्रवाल, स्वागत मंत्री राजेन्द्र शाह ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गाडिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन देवमणि पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर दोपहर का सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी, इंडियाप्रेस के जगदीश पुरोहित, पत्रकारिता कोश के आफ़ताब आलम, अग्निशीला के अनिल गलगली, नभाटा परिवार के भुवेंद्र त्यागी, सर्वेश पाठक, सुदर्शना द्विवेदी, कुमुद संघवी चावरे, सुनील मेहरोत्रा, दामोदर व्यास, बिनोद खात्री, मिथलेश सिन्हा, पत्रिका के गंगाराम विश्वकर्मा, कीर्ति मिश्र, राकेश दुबे, डिज़ाइनर जैन कमल आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।