श्री मुम्बादेवी-कुलाबा राजस्थानी समाज, मुंबई द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या में आए मुख्य अतिथि राज के.पुरोहित, केबिनेट मंत्री,महाराष्ट्र सरकार एवं सत्कार मूर्ती पृथ्वीराज कोठारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन), प्रभाग समिति अध्यक्ष आकाश पुरोहित, नगरसेविका रीटा मकवाना, बाबूलाल जैन का सभी 36 कौम प्रवासी बन्धुओं ने साफा, हार व तलवार भेट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान प्रेस क्लब के सलाहकार जगदीश पुरोहित, अध्यक्ष विशनसिंह क्रान्ति, उपाध्यक्ष कुमार महादेव व्यास, मैनेजिंग कमेटी सदस्य ललीत शक्ति, सुरेश पाडिव, आरपीसी के जितेंद्र सिंह, सुरेश भंसाली, के साथ पूर्व नगरसेवक शांतिलाल जैन, एड.एम.डी.माली, महेंद्रसिंह सिंदरली, हुकमसिंह खीचन, गणपतलाल खिरोड़ी, नानजीराम वाली, जगदीश नून, उमेदमल माली, राजू कलापुरा, गिरधारी हालीवाड़ा, सुरेश नारादरा, तुलसीराम पुरोहित, जसवन्तसिंह मोकलसर, आचार्य अशोक मोतीलालजी दवे, उमेदसिंह पुनाड़िया, भीकसिंह हरजी, भोईवाड़ा मित्र मंडल, दीपक चौधरी।
गायक कलाकार प्रकाश माली, गोयली ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम आचार्य महाप्रज्ञ हॉल, दादिशेठ अग्यारी लेन में आयोजित किया गया।