RajaSthan Press Club Election

राजस्थान प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न,
नीरज दवे अध्यक्ष बने

मुंबई,
राजस्थान के प्रवासी पत्रकारों की पंजीकृत संस्था राज स्थान प्रेस क्लब की विशेष साधारण आम सभा मे सलाहकार जगदीश पुरोहित की अध्यक्षता व उनके निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सर्व सम्मति से नीरज दवे अध्यक्ष, कुमार महादेव व्यास उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल खंडेलवाल सचिव, ललित शक्ति कोषाध्यक्ष, दिनेश्वर माली सह सचिव, मनीष पालीवाल सह कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये गए। कृपाशंकर दवे, व्यास कुमार रावल,वर्षित रांका, श्री मति ज्योति मुणोत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रहेंगे।

आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई दी एवं इस संस्था द्वारा पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखते हुए पत्रकारों के हितों व संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में समर्पित भाव से कार्य करेगी।

राजस्थान प्रेस क्लब

सलाहकार
जगदीश पुरोहित

Athava Sur

“Aathva Sur” (Eighth Sur), a rare book of ghazals depicting the ghazalist form of composer Naushad. This compilation of Naushad is very rare, quite destroyed.
Dr. Kanhaiyalal Rajpurohit, noted writer and author of Jodhpur, was trying to trace this book but was unable to get one.

His admirer, historian and researcher, Jagdish Purohit of IndiaPress Mumbai took up the task. Finally it was found by composer Manohar Ayer with the help of Deepak Acharya and a copy of the same was dedicated today at Jodhpur.


He was accompanied by literature lovers PushpLata Rajpurohit, Gopal Singh Rajpurohit Khichun, Bhanwar Jangid and Yogeshsingh Rajpurohit Talakia.

संगीतकार नौशाद का गजलकार रूप दर्शाती दुर्लभ पुस्तक “आठवां सुर” जिसमें नौशाद द्वारा लिखे गजलों का संकलन है। नौशाद का यह संकलन बहुत विरला है, काफी नष्ट हो चुका। यह पुस्तक जोधपुर के साहित्यकार व लेखक डॉ. कन्हैयालाल राजपुरोहित को कहीं नही मिली, उन्हें इसकी बेहद तलब थी। तो उनके प्रशंसक व‌ इंडिया प्रेस मुम्बई के जगदीश पुरोहित ने खोजबीन की। आखिर में संगीतकार मनोहर अयर के पास यह मिली। उन्होंने भी खुद इसकी कॉपी करवा कर दी। यह कॉपी आज पुरोहित जोधपुर में सम्मान से समर्पित करने आए तो वे भावुक हो गए। उनके साथ साहित्य प्रेमी गोपालसिंह‌ खींचुन और राजपुरोहित इंडिया के योगेशसिंह तालकिया भी थे।

COLABA Resides In My Heart: Rahul Narwekar

International Vaish Federation invited Adv. Rahul S. Narwekar the candidate from BJP – Shivsena – RPI (A) alliance for meeting with businessmen and resident of local vicinity. The attendees of the meeting informed, explained and narrated the problems faced by the public in this area.

Rahul Narwekar, said I belong to family who are here in Colaba for more the 140 years and we have spend entire life here only.

He added that Colaba lives in my heart and I live in a vein. We are living in Colaba for the last hundreds of years and understand a lot of problems here and will try to solve it. Narvekar said in his address that we have to form a strong and functioning government by forming BJP Alliance government Maharashtra and from this seat too. They believe that people of all types and classes are living together in this area and love and goodwill have to be maintained in the same way.

Raj Purohit Chief Whip Cabinet minister and sitting MLA from this area also addressed the gathering and strongly urged to make Rahul’s thumping  victory. He believes that we are connected with the party and the party is paramount, yesterday’s ticket was for someone else, and then mine happened and now it belongs to Rahul Bhai, we have assure that party’s candidate wins by strong majority at all costs.

Dilip Maheshwari, the General Secretary of the International Vaishya Mahasammelan, welcomed the guests present and discussed regarding this event on “Chai Pe Charcha” along with Rahul. He said that the Vishay Samaaj is the backbone of India’s GDP growth. It is the demand of the Vishay society that the government should provide them solutions to the problems of safety, hygiene and traffic to the traders of C Ward.

Federation President Kantilal Mehta assured that the entire Vaishya Samaj is with the Bharatiya Janata Party and this is the belief that Rahul Narwekar will win by a huge vote.

The program was graced by Local municipal councilor and prabhag committee C & D Ward head, Aakash Raj Purohit; B J P Secretary Sharad Petiwala; ex-councilor Bharat V. Gurjar; ex-councilor Janak Sandhvi; vice president Hindustan Chambers of Commerce Hariram Agarwal; president Bharat Merchant Chambers Vijay Lohiya and treasurer Anand Prakash Gupta; businessman and social leader Ganpat Kothari; International Vaish Federation National President Ashok Agarwal; Hon. Secretary of The N S D Ind. Home for the Bilnd Amrit Khivesara; Sr. Vice President Vibhash Khatu; South Mumbai, Shiv Sena and Rajasthan Shivsena leader Amrit Raj Purohit; BJP leader Abhijeet Chavan; Voice Against Tobacco motivator Umesh Thanawala and many more prominent personalities from the area, business and industry.

Sushil Vyas Elected

सुशील व्यास मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष निर्वाचित

मारवाड़ी सम्मेलन संस्था का चुनाव संपन्न

मुंबई। मुंबई की सबसे पुरानी 105 साल की संस्था मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव रविवार को सकुशल संपन्न हुआ। यह चुनाव कांदिवली पश्चिम स्थित सावित्री देवी हरीराम अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया था। जिसमें नई कार्यकारिणी 2019 से 2024 के पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सुशील व्यास, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सराफ, महामंत्री सुरेश देवरा, संयुक्त मंत्री अरविंद टिबरेवाल,ओमप्रकाश चमडिया, कोषाध्यक्ष अजय रूंगटा, प्रबंध समिति सदस्य प्रवीण अग्रवाल चुने गए।
उक्त चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जगदीश पुरोहित ने बताया कि मारवाड़ी समाज की सबसे पुरानी संस्था जो 105 साल पूरानी है। इस संस्था के माध्यम से कई सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें सीताराम पोद्दार माध्यमिक विद्यालय, बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज, सावित्री देवी हरीराम अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल, भुवालका पब्लिक पुस्तकालय आदि जैसी संस्थाएं चल रही है। उन्होंने बताया कि संस्था के पुराने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास व कड़ी मेहनत के कारण यह संस्था आज भी सकुशल संचालित की जा रही है। आगे भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से इसी प्रकार की अपेक्षा है की वह पिछले पदाधिकारियों से बेहतर कार्य करते हुए संस्था को और आगे ले जाएंगे तथा इसका नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस पुरानी संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है कि गरीब तबके के लोगों का विकास तथा जरूरतमंदों व उनके परिवार वालों को उचित सहायता प्रदान की जाए। जिससे वह भी समाज की मुख्यधारा में रहकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें।

Wear Helmet and Save Our Self

जीवन सुरक्षा हेतु हेलमेट का उपयोग जरूरी

( जगदीश पुरोहित)

मुंबई(उत्तरशक्ति)। सड़क सुरक्षा के नाम पर एक तरफ जहां सरकार नए नए नियम लागू कर लोगों के जीवन सुरक्षा के लिए जागरूक करती है। वहीं सामाजिक संस्थाएं भी समय-समय पर सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम करते देखे जाते हैं।

 

इसी क्रम में सक्षम फ़ाऊण्डेशन द्वारा मुंबईकरो को ख़ासकर दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए बैनर लगाए जा रहे है। गणेश गणेशोत्सव के दरम्यान विसर्जन

के लिए निकले भक्तों को गणपति बाप्पा हेलमेट पहनने का आग्रह कर रहे है। सामाजिक जागरुकता का उत्सव के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
गणेश विसर्जन के दौरान इस मुहिम के अंतर्गत जगह-जगह लगाए गए बैनर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। जन्मभूमि अखबार के संपादक कुंदन व्यास ने भी इस कार्य की काफी सराहना की और सक्षम फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सराहा।
बैनर अनावरण के दौरान फाउंडेशन के कई पदाधिकारी गण में मौजूद थे।

फोटो मे बाये से:
उमेश थानावाला, जगदीश पुरोहित, दिलीप माहेश्वरी, धर्मेश वकील और किशोरभाई ।

 

 

नहीं रहे आज कि पत्रकारिता के भीष्म

 

नहीं रहे आज के पत्रकारिता के भीष्म

पत्रकारिता के भीष्म पितामह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

परम आदरणीय पूजनीय नंदकिशोर नौटियाल जी अब हमारे बीच नहीं रहे

श्री नंदकिशोर नौटियाल जी
वरिष्ठ पत्रकार,
पूर्व संपादक – हिंदी ब्लिट्ज व नूतन सवेरा,
पूर्व अध्यक्ष, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, उत्तराखण्ड ।
कार्यकारी अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंद साहित्य अकादमी, महाराष्ट्र ।
का आज स्वर्गवास हो गया है।

जीवनी:
हिंदी भाषा आंदोलन के एक सक्रिय सेवक (एक्टिविस्ट) श्री नंदकिशोर नौटियाल ने अस्सी की दहलीज़ पार कर ली है। इन वर्षों में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों और मूल्यों के लिए अपने जीवन के ६० साल कुर्बान कर देनेवाले श्री नंदकिशोर नौटियाल यों तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह पत्रकारों की उस पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं, जिसके लिए पत्रकारिता एक मिशन रही है। इसलिए पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्व और राजनीतिक वैचारिकता को उन्होंने पूरे प्राणपण के साथ निभाया। वक़्त के चाहे कितने ही तेज़ झोंके आये हों, कितने ही तूफ़ान उठे हों, लेकिन वह अपने कर्तव्य पथ पर सदा अडिग बने रहे और आगे बढ़ते रहे हैं। पं. नंदकिशोर नौटियाल का जन्म १५ जून १९३१ को आज के उत्तराखंड राज्य में पौड़ी गढ़वाल ज़िले के एक छोटे से पहाड़ी गांव में पं॰ ठाकुर प्रसाद नौटियाल के घर हुआ।

उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव में और दिल्ली में हुई। देश-दुनिया के प्रति जागरूक नौटियालजी छात्र जीवन के दिनों में ही स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। दिल्ली की छात्र कांग्रेस की कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर उन्होंने १९४६ में बंगलोर में हुए छात्र कांग्रेस के अखिल भारतीय अधिवेशन में भाग लिया। १९४६ में ही नौसेना विद्रोह के समर्थन में जेल भरो आंदोलन में शिरकत की। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी जीवनयात्रा १९४८ से शुरू हुई। नवभारत साप्ताहिक (मुंबई), दैनिक लोकमान्य (मुंबई) और लोकमत (नागपुर) में १९४८ से १९५१ तक कार्य किया। १९५१ में दिल्ली प्रेस समूह की `सरिता’ पत्रिका से जुड़े। दिल्ली में `मजदूर जनता’, `हिमालय टाइम्स’, `नयी कहानियां’ और `हिंदी टाइम्स’ के लिए कई साल कार्य किया। नौटियालजी धीरे-धीरे मज़दूर आंदोलन की तरफ़ अग्रसर होते गये। १९५४ से ‘५७ तक दिल्ली में सीपीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन के सचिव रहे और अनेक बार आंदोलन किये। उन्होंने कई मज़दूर संगठन बनाये और पत्रकार यूनियनों में सक्रिय रहे। गोवा मुक्ति संग्राम में भाग लिया। पृथक हिमालयी राज्य तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलन में १९५२-५३ में सक्रिय हिस्सा लिया तथा बाद में १९९०-९९ में भी उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े। सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न रहते हुए भी नौटियालजी ने पत्रकारिता और लेखन को अपना व्यवसाय बनाया।

अनेक साप्ताहिक पत्रों और पत्रिकाओं के लिए काम करते हुए १९६२ में उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ तब आया, जब मुंबई से साप्ताहिक हिंदी `ब्लिट्ज़’ निकालने के लिए उसके प्रथम संपादक मुनीश सक्सेना और प्रधान संपादक आर के करंजिया ने उन्हें चुना। १० साल सहायक संपादक रहने के बाद १९७३ में नौटियालजी हिंदी `ब्लिट्ज़’ के संपादक बने। हिंदी `ब्लिट्ज़’ और `ब्लिट्ज़’ संस्थान को सामाजिक-सांस्कृतिक जगत से जोड़ने में पहल की और ब्लिट्ज़ नेशनल फोरम के महासचिव रहे, जिसके फलस्वरूप नौटियालजी के संपादनकाल में हिंदी `ब्लिट्ज़’ ने नयी ऊंचाइयों को छूआ। १९९२ में हिंदी `ब्लिट्ज़’ से अवकाश प्राप्त करने के बाद भी नौटियालजी के पत्रकार मन ने चैन से बैठना स्वीकार नहीं किया। १९९३ में उन्होंने पूरे जोश-खरोश के साथ `नूतन सवेरा’ साप्ताहिक का प्रकाशन शुरू किया। `नूतन सवेरा’ ने नौटियालजी के कुशल संपादन में शीघ्र ही देश-भर में अपनी पहचान बनायी।

`नूतन सवेरा’ ने मानवीय मूल्यों, भारतीय संस्कृति तथा जनपक्षीय पत्रकारिता की हिंदी `ब्लिट्ज़’ की पंरपरा को आगे बढ़ाने में भारी योगदान किया तथा आज भी कर रहा है। राष्ट्रहित के मुद्दों पर `नूतन सवेरा’ और नौटियालजी की दो टूक टिप्पणियों के बारे में अधिक कहने की आवश्यकता नहीं है। `नूतन सवेरा’ के माध्यम से वह राष्ट्रभाषा हिंदी की अस्मिता के लिए तन-मन-धन से संघर्षरत हैं। राष्ट्रभाषा महासंघ, मुंबई के उपाध्यक्ष की हैसियत से भारत में पहली बार महासंघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बंबई हाई कोर्ट में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किये जाने की याचिका दायर की है जो लंबित है। पत्रकारिता के अलावा नौटियालजी प्रगतिशील राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में भी बदस्तूर सक्रिय हैं। वह महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के स्थापनाकाल से ही सदस्य रहे और इस समय इसके कार्याध्यक्ष हैं। उनके कार्यकाल में पहली बार २००२ में पुणे में अकादमी ने भव्य अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगम आयोजित किया तथा पहली बार २००८ में मुंबई, २००९ में नागपुर तथा नांदेड़ में सर्वभारतीय भाषा सम्मेलन संपन्न किया जिसमें २२ भाषाओं के विद्वानों ने भाग लिया।

वह उत्तराखंड सरकार में `श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ट्रस्ट ‘ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में श्री बदरीनाथ मंदिर के १६५ वर्ष के इतिहास में पहली बार गर्भगृह की दीवारों और कपाट तथा बदरीविशाल के सिंहासन को स्वर्णमंडित करवाया गया। इसी तरह, श्री केदारनाथजी में आद्य शंकराचार्य की समाधि का जीर्णोद्धार तथा उसी स्थल पर ४०’ ६०’ का ध्यान-सभागृह निर्मित किया गया। तमाम विश्रामगृहों का जीर्णोद्धार करवाया तथा मंदिर की फार्मेसी के साथ फार्मेसिस्ट का कोर्स शुरू करवाया आदि अनेक सुधार करवाये। इससे पूर्व २००३ में उन्होंने मुंबई में जैन तेरापंथी आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ के अणुकात आंदोलन के तत्वावधान में अखिल भारतीय अहिंसा समवाय सम्मेलन आयोजित किया। जैन आचार्य रूप मुनिजी महाराज, स्व. जैन आचार्य मुनि सुशील कुमारजी का उन्हें सान्निध्य प्राप्त रहा है। वह `वर्ल्ड श्रद्धा फाउंडेशन’, मुंबई के भी चेयरमैन हैं जिसके तत्वावधान में और जगद्गुरु शंकराचार्य अनंतश्री विभूषित स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती के मार्गदर्शन में तथा डॉ॰ राममनोहर लोहिया से अनुप्राणित हो पिछले दिनों मुंबई में नौ दिवसीय `रामायण मेले’ का भव्य आयोजन किया गया था। वह राष्ट्रभाषा महासंघ के उपाध्यक्ष और सम्मानित साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था `परिवार’ पुरस्कार के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। इससे पहले बालकृष्ण निधि ट्रस्ट की ओर से क्रास मैदान में ९ दिवसी अनन्य भागवत-कथा-ज्ञान यज्ञ करवाया, जिसके वह कार्याध्यक्ष थे तथा स्व. आर.एम. भट्टड़ अध्यक्ष थे। इस आयोजन स्थल को भक्तिधाम का नाम दिया गया था, जिसके अंतर्गत देश के ४० बड़े मंदिरों की अनुकृतियां लगायी गयी थीं। साहित्यिक और पत्रकारिता प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य के तौर पर नौटियालजी अमरीका, कनाडा, उत्तर कोरिया, लीबिया, इटली, रूस, फिनलैंड, नेपाल, सूरीनाम आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने विश्व हिंदी सम्मेलनों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। नौटियालजी को हिंदी साहित्य सम्मेलन का साहित्य वाचस्पति सम्मान, आचार्य तुलसी सम्मान, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का पत्रकार भूषण सम्मान, शास्त्री नेशनल अवार्ड, लोहिया मधुलिमये सम्मान समेत रोटरी, लायंस आदि अनेक राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हुए हैं।

Praveen Teotia and Deepak Ghosh duo honored by India Press

Indian Ironmen Felicitated

Mumbai, 24th August:

Indian Ironman (Triathlon Winning Athletes) Mr. Praveen Kumar Teotia, Marcos and Shaurya Chakra Awardee for showing gallantry in 26/11 Mumbai Attack and Mr. Deepak K. Ghosh, Divisional Fire Officer, Mumbai Fire Brigade were presented with Statue Of Unity symbolizing “The Real Ironman of India”. Event was organised by India Press along with Nagindas Khandwala College in collaboration with NASM Academy of Sports Management and Adarsh Group of Hotels.

In the welcome speech, Mr. Jagdish Purohit, editor of India Press and other portals, urged that we should also take interest in all types of sports activities and show the entire world our Strength & Character.

Mr. Praveen Kumar Teotia, inspired the students with his success mantra of “Never giving up attitude” and trust of “Believe in yourself”. Students were highly motivated with his talks and experience he shared. He is the man who has survived 4 bullets and lives with bullet shrapnel in his body. Born in Buland Shaher (UP), he stays in Meerut and his greatest motivation is his elder brother, who serves the Nation and biggest support system is his legend farmer father.

Mr. Deepak K. Ghosh, an indomitable spirit, with over 26 years in Fire and Emergency services is the recipient of “Presidents Fire Service Medal for Gallantry” & “Toughest Fire Fighter Alive” award to name a few. He has played a major role in the implementation of Integrated Command & Control Room in Mumbai Fire Brigade. Being an exceptionally good orator, he kept the students glued with his positive stories, inspired everyone and advised to open the barriers in the brain and believe in hard work.

Mr. Vipul Solanki and Mr. Jagdish Purohit presented the award to eminent dignitaries, Mr. Jaie Khedwal anchored the function and Mr. Vijendra Bhatia presented the vote of thanks.

The respect and duty towards mother nation is the 1st priority, is what the youth need to learn from these unsung heroes. Young generation are looking for more opportunities to stay connected to them and are motivated to think of ideas to serve back to the Society.

At the inception of function rich tributes were offered to Saheed Shivaram Rajguru on his 111th Birth anniversary.

The highly significant panel discussion was attended by the Students pursuing their careers in the Sports Management industry. The discussion was moderated by the faculty member of the College. The panel discussion featured prominent speakers including:

1. Praveen Kumar Teotia-Special force MARCOS. He has won the Shaurya Chakra for his heroic actions in saving lives during the infamous terror attacks of 26/11, Mumbai, 2008. He has also won the Ironman Title; awarded to those selected athletes who complete the three-stage triathlon known as the Ironman Triathlon. He also completed the amazing Khardungla Challenge; a grueling 72 km race, known for being the world’s highest Ultra-marathon. Has been an active member of “Operation Rainbow East” a rescue operation conducted by the INS Sutlej at Galle and Colombo in Sri Lanka when the country was devastated by tsunami. He also led the “Operation Nilam Vishakhapatnam”.

2. Mr. Deepak K. Ghosh; an indomitable spirit, a spirit developed by fighting on, come rain and fire. A Divisional Fire Officer in the Mumbai Fire Brigade, serving since 1993. A member of the Flood Rescue Team in the MCGM Disaster Team, since 2006 dealing with major calamities and disasters across India. He has completed the Ironman Triathlon, China 2019. He and his team won 7 medals for India in 13th World Fire Fighter Games, Korea 2018. He is a live example that age is not a barrier, as he began his running career at the age of 45 years and completed many marathon. He chose the date as 14th April for his debut for Ironman, on the occasion of National Fire Service Day.Indian Ironmen Felicitated Indian Ironmen Felicitated with group

विशाल भजन संध्या में भव्य स्वागत

श्री मुम्बादेवी-कुलाबा राजस्थानी समाज, मुंबई द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या में आए मुख्य अतिथि राज के.पुरोहित, केबिनेट मंत्री,महाराष्ट्र सरकार एवं सत्कार मूर्ती पृथ्वीराज कोठारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन), प्रभाग समिति अध्यक्ष आकाश पुरोहित, नगरसेविका रीटा मकवाना, बाबूलाल जैन का सभी 36 कौम प्रवासी बन्धुओं ने साफा, हार व तलवार भेट कर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रेस क्लब के सलाहकार जगदीश पुरोहित, अध्यक्ष विशनसिंह क्रान्ति, उपाध्यक्ष कुमार महादेव व्यास, मैनेजिंग कमेटी सदस्य ललीत शक्ति, सुरेश पाडिव, आरपीसी के जितेंद्र सिंह, सुरेश भंसाली, के साथ पूर्व नगरसेवक शांतिलाल जैन, एड.एम.डी.माली, महेंद्रसिंह सिंदरली, हुकमसिंह खीचन, गणपतलाल खिरोड़ी, नानजीराम वाली, जगदीश नून, उमेदमल माली, राजू कलापुरा, गिरधारी हालीवाड़ा, सुरेश नारादरा, तुलसीराम पुरोहित, जसवन्तसिंह मोकलसर, आचार्य अशोक मोतीलालजी दवे, उमेदसिंह पुनाड़िया, भीकसिंह हरजी, भोईवाड़ा मित्र मंडल, दीपक चौधरी।

गायक कलाकार प्रकाश माली, गोयली ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम आचार्य महाप्रज्ञ हॉल, दादिशेठ अग्यारी लेन में आयोजित किया गया।

Purshottamdasji RawatSinghji Basant Welcoming Atal Bihari Vajpayee

Mr. Atal Bihari Vajpayee being welcomed during his visit to Mumbai for BJP Adhiveshan, 1980 by Mr. Purshottamdas Purohit, founder of Rajpurohit Jagruti Mandal and Adarsh Hotel Group native of Basant, Pali, Rajasthan.

Purshottamdasji RawatSinghji Basant Welcoming Atal Bihari Vajpayee

Purshottamdasji RawatSinghji Basant Welcoming Atal Bihari Vajpayee

Other prominent attendees were Mr. Maganbhai of Sindarli, Mr. Raj K. Purohit (Whip, Maharashtra State), Mr. Shantilal Jain (Ex- Corporator), Mr. Paras Luniya, Mr. Sukan Parmar and Mr. Vimal Ranka of Meter Gauge Pravasi Sangh and other members of society.

About Vastu Shastra : The Divine Architecture of the House

Vastu is the branch of occult science that deals with various various directions of house that captures five elements of nature that acts as a balancing factor between man and material. There are lot of ancient principles that govern the quality of land and house in which we live. They can have profound impact on our life. If the design of the house is spiritually correct it can maximize the positive energy and minimize the negative energy making our life healthier, more prosperous and contendAbout Vastu Shastraed.

Positive vibrations can be harbinger of good omen and negative vibrations; on the other hand can create disturbances. There is a purpose in the right directional architecture and position. These five elements provides necessary environment and our life absorbs the energy churned out by these five elements.

The building with right orientation improves quality of life and there should not be any doubt about it. Buildings with wrong orientation bring tragic turns in life and decay faster. Vastu is essential while buying a plot and it helps you to study shape of land and nature of soil, how to deal with interiors and it is so deep that it even teaches you the right color combination for your home.

Vastu Effects as per Positions

North – Peace and prosperity

East – Harbinger of wealth

South – tragedy

West – Sex and abdominal troubles

North West – Enmity

South West – Problems in relationship with son.

South East – Brings death in the family

Center of the House – Suffer from heavy monetary lose

Principles of Vastu Shastra

According to Hindu mythology our surroundings is made of five basic elements, Earth, Water, Air, Fire and Space. It is the different cosmic energy fields from which we derive benefits in the life. Energy received from Northeast direction.

As known in the material science north-east is considered as a positive pole and the south-west is a negative pole. This is precisely why our houses should have wider openings while the southwest should have smaller openings.

Vastu Tips for Buying Plots

The triangular, L-shaped and diamond shape, humped shape plots should be avoided while purchasing. Portions of the land on the north-west side are not good. If you are planning to buy a plot near some public place such as temple, hospital or factory, a distance of at least 80 feet should be considered. However, there are certain false things have been propagated related to land or plot that buying a plot or land from leprosy affected man should be avoided. This is wrong notion and nothing else. Vastu principles state that square plots are ideal for house construction. One should not start construction if a female member of your household is more than seven months pregnant. This brings bad luck.

Vastu for House

Main doors and windows: They should be located in the east. This allows the positive energy to flow into the room.

Living room: Construction on the west side or south side of your front room should be avoided.

Bedroom: West or north-west direction for males is suitable.

Bathroom: West and south is preferable direction.

Dining Room: Near kitchen and south-east, north-west, or north-east corner of the house is recommended.

This is not the comprehensive list of vastu principles but is very basic tenets which are rough guiding lights while dealing with construction of house or purchase of plot or gives you basis idea of vastu architecture. For more in-depth information.