विमल मिश्र को परिवार गौरव सम्मान

मुंबई। ‘विमल मिश्र ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस लगन, शिद्दत और ईमानदारी से अपने दायित्व को निभाया है, वह वाकई सम्मान के योग्य है। उन्हें सम्मानित किया जाना, सच्ची और अर्थपूर्ण पत्रकारिता को सम्मान देना है। ये उदार हैं वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव के, जो उन्होंने पत्रकारिता में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए, वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र का ‘परिवार गौरव सम्मान प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विमल मिश्रको सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह के साथ 51 हजार रुपये की धनराशि भेंट की।

शनिवार को मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित ‘परिवार गौरव सम्मान समारोह के अध्यक्ष पद से बोलते हुए श्री सचदेव ने कहा कि ऐसे में कि जब पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार मूल्यों का विघटन हो रहा है, तव विमल मिश्र जैसे समर्पित और प्रतिबद्ध पत्रकार को सम्मानित करना अपने आप में महत्वपूर्ण कदम है। समारोह के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शचीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि विमल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व दोनों में सादगी और सच्चाई कूट-कूट कर भरी है। उनकी निष्ठा एवं समर्पण भाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित कवि, समीक्षा एवं स्तंभकार विजय कुमार ने कहा कि विमल जी ने अपनी लेखनी से मुंबई की अनेक ऐसी परतों को, दृश्यों को उभारा है, जो तेजी से दौड़ते इस शहर की रफ्तार में कहीं गुम-से हो गये लगते हैं।
विमल मिश्र अवार्ड
युवा कवि एवं पत्रकार हरि मृदुल ने विमल मिश्र का परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व के अनेक अनछुए पहलुओं को उजागर किया। इस मौके पर विमल मिश्र ने पत्रकारिता में अपने मुंबई तक लंबे सफर के विभिन्न पड़ावों, घटनाओं और कठिनाइयों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ‘परिवार’ के कार्याध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं कथाकार सुंदर चंद ठाकर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विमल मिश्र को सम्मानित कर संस्था स्वयं में गौरवान्वित हुई है।

संस्था के महामंत्री सुरेश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मुरारका, सहमंत्री अशोक अग्रवाल, स्वागत मंत्री राजेन्द्र शाह ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गाडिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन देवमणि पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर दोपहर का सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी, इंडियाप्रेस के जगदीश पुरोहित, पत्रकारिता कोश के आफ़ताब आलम, अग्निशीला के अनिल गलगली, नभाटा परिवार के भुवेंद्र त्यागी, सर्वेश पाठक, सुदर्शना द्विवेदी, कुमुद संघवी चावरे, सुनील मेहरोत्रा, दामोदर व्यास, बिनोद खात्री, मिथलेश सिन्हा, पत्रिका के गंगाराम विश्वकर्मा, कीर्ति मिश्र, राकेश दुबे, डिज़ाइनर जैन कमल आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RajaSthan Press Club Election

राजस्थान प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न,
नीरज दवे अध्यक्ष बने

मुंबई,
राजस्थान के प्रवासी पत्रकारों की पंजीकृत संस्था राज स्थान प्रेस क्लब की विशेष साधारण आम सभा मे सलाहकार जगदीश पुरोहित की अध्यक्षता व उनके निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सर्व सम्मति से नीरज दवे अध्यक्ष, कुमार महादेव व्यास उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल खंडेलवाल सचिव, ललित शक्ति कोषाध्यक्ष, दिनेश्वर माली सह सचिव, मनीष पालीवाल सह कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये गए। कृपाशंकर दवे, व्यास कुमार रावल,वर्षित रांका, श्री मति ज्योति मुणोत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रहेंगे।

आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई दी एवं इस संस्था द्वारा पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखते हुए पत्रकारों के हितों व संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में समर्पित भाव से कार्य करेगी।

राजस्थान प्रेस क्लब

सलाहकार
जगदीश पुरोहित