RajaSthan Press Club Election

राजस्थान प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न,
नीरज दवे अध्यक्ष बने

मुंबई,
राजस्थान के प्रवासी पत्रकारों की पंजीकृत संस्था राज स्थान प्रेस क्लब की विशेष साधारण आम सभा मे सलाहकार जगदीश पुरोहित की अध्यक्षता व उनके निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सर्व सम्मति से नीरज दवे अध्यक्ष, कुमार महादेव व्यास उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल खंडेलवाल सचिव, ललित शक्ति कोषाध्यक्ष, दिनेश्वर माली सह सचिव, मनीष पालीवाल सह कोषाध्यक्ष निर्वाचित किये गए। कृपाशंकर दवे, व्यास कुमार रावल,वर्षित रांका, श्री मति ज्योति मुणोत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रहेंगे।

आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई दी एवं इस संस्था द्वारा पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखते हुए पत्रकारों के हितों व संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में समर्पित भाव से कार्य करेगी।

राजस्थान प्रेस क्लब

सलाहकार
जगदीश पुरोहित