Wear Helmet and Save Our Self

जीवन सुरक्षा हेतु हेलमेट का उपयोग जरूरी

( जगदीश पुरोहित)

मुंबई(उत्तरशक्ति)। सड़क सुरक्षा के नाम पर एक तरफ जहां सरकार नए नए नियम लागू कर लोगों के जीवन सुरक्षा के लिए जागरूक करती है। वहीं सामाजिक संस्थाएं भी समय-समय पर सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम करते देखे जाते हैं।

 

इसी क्रम में सक्षम फ़ाऊण्डेशन द्वारा मुंबईकरो को ख़ासकर दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की प्रेरणा देते हुए बैनर लगाए जा रहे है। गणेश गणेशोत्सव के दरम्यान विसर्जन

के लिए निकले भक्तों को गणपति बाप्पा हेलमेट पहनने का आग्रह कर रहे है। सामाजिक जागरुकता का उत्सव के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
गणेश विसर्जन के दौरान इस मुहिम के अंतर्गत जगह-जगह लगाए गए बैनर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। जन्मभूमि अखबार के संपादक कुंदन व्यास ने भी इस कार्य की काफी सराहना की और सक्षम फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सराहा।
बैनर अनावरण के दौरान फाउंडेशन के कई पदाधिकारी गण में मौजूद थे।

फोटो मे बाये से:
उमेश थानावाला, जगदीश पुरोहित, दिलीप माहेश्वरी, धर्मेश वकील और किशोरभाई ।